रायपुर: देश में त्योहारों का मौसम चल रहा है और इस दौरान रेल में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ जाती है। इस बढ़ी हुई भीड़ को नियंत्रण में रखने और यात्रियों की सहूलियत के लिए भारतीय रेलवे ने साप्ताहिक फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये फेस्टिव स्पेशल ट्रेन देश के मुख्य शहरों जैसे दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अजमेर, लखनऊ, पुणे और गोरखपुर आदि से चलेंगी। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का ब्यौरा निम्न है-
रेल प्रशासन के ने गोंदिया एवं गुवाहाटी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से गोंदिया एवं गुवाहाटी के मघ्य सिर्फ 01 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल एक तरफ ही चलेगी।
यह स्पेशल ट्रेन गोंदियां से 04 अक्टूबर , 2019 को 08603 नम्बर के साथ चलेगी। यह स्पेशल गाडी दिनांक 04 अक्टूबर, 2019 को गोंदियां से सुबह 23.30 बजे रवाना होकर, 05 अक्टूबर, 2019 को दुर्ग 01.25 बजे पहुचकर , रायपुर 02.10 बजे पहुचकर 02.15 बजे रवाना, बिलासपुर 03.50 बजे पहुचकर 04.00 बजे रवाना होकर चाम्पा 04.45 बजे, रायगढ 06.00 बजे झारसुगुडा 07.15 बजे एवं दिनांक 06 अक्टूबर, 2019 को गुवाहाटी 20.0 बजे पहुचेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 03 सामान्य, 16 स्लीपर, 01 एसी-थ्री सहित कुल 22 कोच रहेगी।
वहीं, सिकंदराबाद-बरौनी के यात्रियों के लिए सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद 8 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 06, 13, 20 एवं 27अक्टूबर, 2019, 03, 10, 17 एवं 24 नवम्बर, 2019 को प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को 06, 13, 20 एवं 27 नवम्बर, 2019 का प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी। इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।