यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सोमवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों का बदला गया रूट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सोमवार को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, इन ट्रेनों का बदला गया रूट

  •  
  • Publish Date - August 4, 2019 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

रायपुर: देश के कई इलाकों में जल भराव और पटरियों के पानी में डूब जाने के चलते सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं, कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने का फैसला लिया गया है।

Read More: नागद्वारी मेला में 3 श्रद्धालुओं की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • मुम्बई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस,12869

  • मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस,12261

  • मुम्बई -हावड़ा एक्सप्रेस

  • मुम्बई-गोंदिया एक्सप्रेस

  • मुम्बई -हावड़ा मेल

  • कुर्ला से चलने वाली कुर्ला-भुनेश्वर एक्सप्रेस

  • कुर्ला- शालीमार एक्सप्रेस

Read More: चित्रकोट जलप्रपात का भ्रमण करने पहुंचा स्पेन से आया दल, एशिया का नियाग्रा देखकर हुआ भाव-विभोर

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

  • हावड़ा-मुम्बई मेल

  • हावड़ा-कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस

  • पोरबंदर -हावड़ा

  • अहमदाबाद- पूरी

  • अहमदाबाद-हावड़ा को परिवर्तित मार्ग भोपाल इटारसी होते हुए नागपुर से भेजा गया।

Read More: Watch Video: नशे में धुत वेटनरी डॉक्टर ने दिखाई दबंगई, सरेआम युवक को जड़ा तमाचा

ये भी जानकरी है कि बड़ोदरा मंडल के गोथांगम-सायन व कोसम्बा स्टेशनों के बीच पानी भराव के कारण सोमवार को अहमदाबाद से रवाना होने वाली अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा गोधरा- रतलाम-भोपाल-इटारसी नागपुर होकर चलेगी और रविवार को पोरबंदर से रवाना होने वाली पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस और अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बड़ोदरा-गोधरा- रतलाम- भोपाल-इटारसी नागपुर होकर चलेगी।05 अगस्त को हावड़ा से चलने वाली 12262 हावड़ा-मुम्बई दूरंतो एक्सप्रेस रदद् रहेगी।

Read More: सुपर 30 की तलाश, कलेक्टर ने शुरु की करियर गाइडेंस क्लास, प्रशासनिक अधिकारियों ने बताए अपने अनुभव

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/noH2Bi0UU2U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>