मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में जारी किया रेड अलर्ट, इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 10:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

रायपुर: लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं।

Read MoreE: छत्तीसगढ़ की नव नियुक्त राज्यपाल अनुसुइया उइके को हाईकोर्ट के पीआर रामचंद्र मेनन ने दिलाई शपथ

बता दें कि छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र सुकमा में पिछले 48 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है। हालात ऐसे हैं कि नदियों का पानी घरों में घूस आया है। हालात को देखते हुए सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आवागमन रोक दिया गया है। साथ ही मौके पर गोताखोरों की टीम तैनात किए गए हैं। बता दें गादीरास स्थित मलगेर नदी उफान पर पर है, जिसके गादीरास का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

Read More: स्वाइन फ्लू : इलाज के दौरान महिला की मौत

इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश
बालोद ,धमतरी, गरियाबंद ,कांकेर ,कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा में रेड अलर्ट जारी किया है।

Read More: धारा 35-ए पर होने जा रही निर्णायक बैठक ! केंद्रीय मंत्रियों सहित कश्मीर के नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट
रायगढ़ ,जांजगीर, बलोदा बाजार, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, धमतरी और महासमुंद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

सज्जन सिंह वर्मा बोले- कैलाश विजयवर्गीय मुकर गए या मुकर जाएंगे, चिंता न करें दो विधायक आए हैं दो और हैं संपर्क में

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया है। अरब सागर में 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान है, इससे गुजरात, महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर में भी भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए। कश्मीर के कठुआ, डोडा में जलभराव हुआ। जम्मू एयरपोर्ट पर भी पानी भर गया। वहीं, असम के 31 जिलों में 57 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में 29,30 और 31 जुलाई को भारी बारिश की चेतवानी जारी की है। मौसम विभाग से जारी निर्देश के अनुसार 28 और 31 जुलाई को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 29 और 30 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/RF-HESuMmIA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>