भोपाल: प्रदेश के कई जिलों में ठंड का कहर लगातार जारी है। इसी बच मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर लोगों के दिलों की धड़कन तेज कर दी है। दरअसल मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए आगामी 5 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। बता दें कि मध्यप्रदेश के कई शहरों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के 28 शहरों में सोमवार रात पारा 10 डिग्री दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्तर भारत से आ रही बर्फिली हवाओं के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है।
मौसम विभाग ने चंबल अंचल में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जाहिर की है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 5 दिनों तक ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर संभाग के कई शहरों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
बारिश के बाद बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि बारिश के बाद पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है। वहीं, पहले ही उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं से लोग परेशान हैं। ठंड के चलते लोग घरों में कैद हो गए हैं। ठंड भगाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।