भोपाल: मौसम विभाग ने रविवार को मध्यप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश की चेतवानी जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से पूरे प्रदेश में जिला प्रशासन ने भी निचली बस्तियों और नदी किनारे के गावों को अलर्ट रहने की सलाह दी है। बता दें कि रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
Read More: भारी बारिश के बाद सरकार ने किया स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इन जिलों को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में भारी की वेतावनी जारी करते हुए अलर्ट रहने की सलाह दी है। विभाग ने विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, गुना, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुर, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, पन्ना दमोह, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में अलर्ट जारी किया है।
Read More: प्रेमिका ने किस करने से किया मना, तो प्रेमी ने दिया इस खौफनाक कारनामे को अंजाम
स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी का ऐलान
प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सरकार ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार भोपाल, जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर,रायसेन, मंडला और नरसिंहपुर जिलों के स्कूलों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया गया है।
घरों में घुसा बारिश का पानी
मूसलाधार बारिश के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद बांधों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके चलते कई बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। हालात ऐसे हैं कि नदियों-नालों और बारिश का पानी अब घरों तक घुस आया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6YRI6PjNo-E” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>