मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - July 2, 2020 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार के कई जिलों में आगामी दो घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।

Read More: छत्तीसगढ़ में तीन हजार के पार पहुंचा कोरोना मरीजों का आंकड़ा, राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में फिर मिले नए मरीज

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार हरियाणा के कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल, राजस्थान के विराटनगर, अलवर, उत्तर प्रेश के सहारनपुर, उत्तराखंड के रुड़की, मध्य प्रदेश के राजगढ़ और बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अगले कुछ घंटे के अंदर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

Read More: बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सैफ अली खान का बड़ा बयान, कहा- हर लेवल का नेपोटिज्म है इंडस्ट्री में, मैं खुद हो चुका हूं शिकार

आगामी 24 घंटे के भीतर इन राज्यों में हो सकती है बारिश
वहीं, स्काईमेट के अनुसार आगामी 24 घंटे के भीतर पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, केरल, तटीय कर्नाटक और सौराष्ट्र व कच्छ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। इन भागों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी आशंका है, जिसके चलते यहां पर अलर्ट जारी है।

Read More; राजधानी में ​फिर मिले 10 नए कोरोना संक्रमित, प्रदेश के इन 4 जिलों से आज 45 मरीजों की पुष्टि