रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में देर रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने 20 जून से लेकर 23 जून तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जारी अलर्ट के अनुसार रायपुर संभाग के गरियाबंद ,धमतरी, तो बस्तर संभाग के बस्तर ,कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा,नारायणपुर और कांकेर में बारिश की चेतावनी दी गई है।
Read More: अब कांकेर में भी हो सकेगा कोरोना संक्रमितों का इलाज, बनकर तैयार हुआ कोविड 19 अस्पताल
वहीं, दुर्ग संभाग के बालोद,राजनांदगांव में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं राजधानी रायपुर की बात करें तो आज बादल छाए रहेंगे। शाम और रात को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है और तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम मे बदलाव के कारणों की बात करें तो एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से दक्षिण असम तक उत्तर राजस्थान, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है।
इसी तरह कल बनने वाले सिस्टम की बात करें एक द्रोणिका मध्य पाकिस्तान से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक दक्षिण पंजाब, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड, उत्तर तटीय उड़ीसा और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी होते 0.9 किलो मीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवाती घेरा उत्तर उड़ीसा और उसके आसपास 2.1 किलोमीटर और 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है, जिसकी वजह से कल रायपुर और गरियाबंद में अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है।
मानसून की दस्तक के बाद से अब तक प्रदेश के उत्तरी हिस्से के जिलों में भारी बारिश देखने को मिली, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज चमक के साथ पानी के छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है। आने वाले दो दिनों तक भी ऐसी ही स्थिति बने रहने के आसार हैं। आज औऱ कल तापमान 26 डिग्री से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। आने वाले दो दिनों तक भी तापमान में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।