चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर इन 18 जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश | Indian Meteorological Department Issued Alert for Heavy Rain in 24 Hours

चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर इन 18 जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, आगामी 24 घंटे के भीतर इन 18 जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: June 3, 2020 10:01 am IST

भोपाल: चक्रवाती तूफान निसर्ग महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से टकरा गया है। निसर्ग का असर अब देश के कई राज्यों में दिखने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौमस विभाग ने जिला कलेक्टरों को अलर्ट जारी किया है।

Read More: मोदी कैबिनेट के फैसले, किसानों के लिए ‘एक देश एक बाजार’ की नीति, कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, जबलपुर, सागर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, शहडोल, रायसेन, सिहोर बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और शाजापुर में आगामी 24 घंटे के भीतर गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Read More: धोनी ने दौड़ाया ट्रैक्टर तो साथी की हलक में आ गई जान, चेन्नई सुपर किंग्स ने शेयर किया वीडियो

वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में टकराया है। मुंबई के ज्यादातर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। मुंबई और गुजरात के ज्यादातर इलाकों में रेड अलर्ट जारी है।

Read More: शराब ठेकेदारों की याचिका पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई, अंतिरम राहत बरकरार, कल सरकार रखेगी अपना पक्ष

तूफान निसर्ग अलीबाग के तट से टकराया है। अलीबाग में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक लैंडफॉल को पूरा होने में करीब 3 घंटे लगेंगे। तेज हवाओं और बारिश के साथ कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए हैं। तेज हवा और बारिश के बीच लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, तटीय इलाकों में जाने से रोका गया है।

Read More: पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने एक्टर सोनू सूद को MP आने के लिए किया आमंत्रित, कहा- पोहा भी खिलाएंगे, वाइट टाइगर से भी मिलाएंगे