रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वॉरियर्स को भारतीय वायुसेना सलाम करेगी।
ये भी पढ़ें- राज्य में कोरोना के मामले बढ़े तो पंजाब सरकार ने महाराष्ट्र सरकार प…
आज सुबह अस्पतालों पर आसमान से फूलों की वर्षा की जाएगी।
ये भी पढ़ें- देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 37 हजार 257, स्वस्थ हुए 10 हजार
छत्तीसगढ़ के एम्स अस्पताल में भी फूलों की वर्षा की जाएगी, इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज सुबह 10:30 बजे एम्स रायपुर में फूलों की वर्षा की जाएगी ।
कोरोना वायरस से जूझ रहे पीड़ितों की सेवा में दिन रात लगे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर्स व नर्सों के उत्साहवर्धन को सलामी देने के लिए रविवार को वायुसेना पुष्पवर्षा करेगी। राजधानी रायपुर में रविवार सुबह कोरोना वॉरियर्स के लिए फूल बरसा कर सम्मान किया जाएगा। वायुसेना के हेलीकॉप्टर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए पुष्प वर्षा करेंगे।