10 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

10 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद जिला प्रशासन ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - May 1, 2020 / 12:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

देवास: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। देश में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और राजस्थान के हालात काबू से बाहर होते नजर आ रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश के देवास से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जिला प्रशासन ने लॉक डाउन 10 मई तक बढ़ा दिया है।

Read More: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी के लिए चलाई जाएगी ‘श्रमिक एक्सप्रेस’ ट्रेन, गृह मंत्रालय ने दिया ग्रीन सिग्नल

मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने आज डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई थी। बैठक में कोरोना संकट और लॉक डाउन को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि देवास में 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

Read More: लॉकडाउन के बीच बड़ी राहत, आज से इतना सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कलर 65 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की आंकड़ा 2625 हो गया था। इनमें से 137 लोगों की मौत हो चुकी है और 482 स्वस्थ हो चुके हैं।

Read More: राज्य सरकार ने IAS अमृत विकास तोपनो को दिया अतिरिक्त प्रभार, संस्कृत एवं पुरातत्व विभाग के संचालक बने

प्रदेश में सबसे गंभीर हालत इंदौर की है जहां अब तक 1486 मरीज पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 177 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राजधानी भोपाल में अबतक 508 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 162 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 15 मरीजों की यहां मौत हुई है। इसी प्रकार धार्मिक नगरी उज्जैन अब प्रदेश में तीसरे नंबर पर है जहां 138 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां 5 लोग ठीक हुए हैं।

Read More: राजधानी रायपुर से आई राहत भरी खबर, सूरजपुर के एक और कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव