संकट के समय में छत्तीसगढ़ ने 10 राज्यों को भेजी ‘प्राणवायु’, 17,526 टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई

संकट के समय में छत्तीसगढ़ ने 10 राज्यों को भेजी 'प्राणवायु', 17,526 टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

रायपुर: कोरोना-संकट के दौरान छत्तीसगढ़ ने न केवल अपने यहां आक्सीजन की कमी नहीं होने दी, बल्कि साथ ही देश के 10 राज्यों को लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति कर उनकी भी मदद की। 

Read More: भाजपा का पूरे प्रदेश में ‘जेलभरो आंदोलन’, रायपुर में रमन-बृजमोहन, दुर्ग में सरोज पांडेय तो धमतरी सहित कई जिलों में ये नेता बैठे धरने पर

कोरोना संकट के इस दौर में 15 मार्च 2021 से 22 मई 2021 की अवधि में छत्तीसगढ़ से कुल 17 हजार 526 मीट्रिक टन आक्सीजन 1168 टैंकरों के माध्यम से भेजी गई। जिन राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई उनमें मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, पंजाब और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। इसी दौरान छत्तीसगढ़ को भी 5085.37 मिटरिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति प्राप्त हुई।

Read More: शकुंतला को विश्व खाद्य पुरस्कार, भुखमरी के खिलाफ मछली के विकल्प पर किया था ये बड़ा काम