राजधानी में अब गैरजरुरी काम से निकले तो सीधे FIR, शहर को चार से बढ़ाकर आठ ज़ोन में बांटा गया | In the capital, now FIR is out if you are out of work The city was divided from four to eight zones

राजधानी में अब गैरजरुरी काम से निकले तो सीधे FIR, शहर को चार से बढ़ाकर आठ ज़ोन में बांटा गया

राजधानी में अब गैरजरुरी काम से निकले तो सीधे FIR, शहर को चार से बढ़ाकर आठ ज़ोन में बांटा गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: April 1, 2020 4:02 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण रोकने नई व्यवस्था लागू की गई है। भोपाल को अब चार से बढ़ाकर आठ जोन में बांटा गया है। पुराने भोपाल से नए और नए से पुराने भोपाल की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर लोग आठ जोनों में तफरी नहीं कर सकेंगे। अपना इलाके छोड़ने वालों पर अब सीधे FIR दर्ज की जाएगी। राजधानी को कोलार, रातीबड़, होशंगाबाद रोड, भेल, रायसेन रोड,
गांधीनगर, बैरागढ़ और पुराना शहर में बांटा गया है। सिर्फ इमरजेंसी में ही लोग घर से बाहर निकल सकेंगे।

ये भी पढ़ें- उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, …

 देखने में आ रहा था कि लोग किसी ना किसी बहाने से पूरे भोपाल में घूम रहे थे। इसवजह से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। किराना, दूध के नाम पर बेवजह घूमने वालों को भी अब पुलिस नहीं बख्शेगी । बिना अनुमति कोई सड़क पर मिला तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान किराया नहीं देने वाले किरायादारों पर नहीं बरती जाए…

आज से भोपाल शहर में चार पहिया वाहनों पर रोक लगा दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी में किसी को नहीं रोका जाएगा ।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers