राजधानी में गोकाष्ठ से किया जाएगा शवों का दाह संस्कार, ट्रस्ट का दावा- हवा में नहीं फैलेगा कोरोना वायरस

राजधानी में गोकाष्ठ से किया जाएगा शवों का दाह संस्कार, ट्रस्ट का दावा- हवा में नहीं फैलेगा कोरोना वायरस

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 04:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

भोपाल। राजधानी के तीन बड़े मुक्तिधाम (श्मशान) प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है। मुक्तिधाम का संचालन करने वाले श्री विश्राम घाट ट्रस्ट ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का दाह संस्कार लकड़ी की जगह गोकाष्ठ से किए जाने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें- दूरदर्शन के लौटे पुराने दिन, ‘श्रीराम’ ने दिलाई नंबर वन पोजीशन, टी…

भोपाल के तीन मुक्तिधाम में लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का उपयोग किया जाएगा। मुक्तिधाम का संचालन करने वाले श्री विश्राम घाट ट्रस्ट का दावा है कि उनके पास 100 क्विंटल गोकाष्ठ मौजूद है।

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन के दौरान पत्नी मायके में फंसी पत्नी, मिलने के लिए तड़पता र…

श्री विश्राम घाट ट्रस्ट का दावा है कि गोकाष्ठ में दाह करने से कोरोना वायरस 100 फीसदी नष्ट हो जाएगा। ट्रस्ट का दावा है कि गाय के गोबर से निकलने वाली गैस वातावरण को दूषित भी नहीं करती है। इस वजह से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद उनके शवों का दाह संस्कार लकड़ी की जगह गोकाष्ठ से किए जाने का फैसला किया गया है ।