एमपी बोर्ड 10 वीं में इंदौर की महुआ को मिले 300 में से 299 अंक तो जबलपुर की जिज्ञासा को मिले 298 अंक, पूर्व सीएम ने दी सफल सभी छात्रों को बधाई

एमपी बोर्ड 10 वीं में इंदौर की महुआ को मिले 300 में से 299 अंक तो जबलपुर की जिज्ञासा को मिले 298 अंक, पूर्व सीएम ने दी सफल सभी छात्रों को बधाई

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 08:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल। एमपी बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार दसवी का रिजल्ट 62.84% रहा है। टॉप टेन में 360 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। पिछले साल टॉप टेन में 144 स्टूडेंट्स आए थे । इंदौर की महुआ घोष को प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है। महुआ को 300 में से 299 अंक मिले
हैं। महुआ इंदौर के डीसी मेमोरियल स्कूल की छात्रा है । जबलपुर की जिज्ञासा जैन को  पांचवा स्थान मिला है।जिज्ञासा ने 300 में से 298 अंक प्राप्त किए  हैं।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भाभी की कोरोना से मौत, 4 दिन पहले …

रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी मारी है। 65.87% छात्राएं पास हुईं, है। वहीं 60.09 छात्र पास हुए हैं। 1444 छात्रों के परीक्षा परिणाम रूके हुए हैं। नंबर में गफलत होने से परिणाम रोके गए हैं। ऐसे छात्रों के परिणाम बाद में जारी होंगे।

ये भी पढ़ें- चंबल प्रोग्रेस वे को सीएम ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, समीक्षा बैठक के…

10 वीं के विद्यार्थियों की सफलता पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ट्वीट सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 10वीं के परिणाम में सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि जो विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हों,वो निराश ना हों। पूर्व सीएम कमलनाथ ने अभिनव शर्मा, लक्षदीप धाकड़ और प्रियांश रघुवंशी को टॉप करने पर बधाई दी है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">एमपी बोर्ड की
10वी की परीक्षा के आज घोषित हुए परिणाम में सभी सफल विद्यार्थियों को
बहुत- बहुत बधाई।<br>सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
<br>जो विद्यार्थी सफल नहीं पा पाये हो , वो निराश ना
हो।<br>1/2</p>&mdash; Office Of Kamal Nath
(@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1279321047850876928?ref_src=twsrc%5Etfw">July
4, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">ज़िंदगी में कई
अवसर आयेंगे।<br>प्रयास करते रहिये , सफलता निश्चित
मिलेगी।<br>घोषित परिणामों में प्रथम स्थान पर आये भिंड के अभिनव
शर्मा , द्वितीय स्थान पर आये गुना के लक्षदीप धाकड और तृतीय स्थान पर आये
प्रियांश रघुवंशी को हार्दिक बधाई।<br>2/2</p>&mdash;
Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1279321050245812230?ref_src=twsrc%5Etfw">July
4, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>