रायपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के बजट पर बुद्धिजीवियों से चर्चा को लेकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि भाजपा और उनके मंत्रियों को बुद्धिजीवियों की जगह आम जनता के बीच जाना चाहिए, जिनके लिए बजट होता है।
Read More News: वायरल हुआ प्रोफेसरों की मारपीट का वीडियो, कुलपति ऑफिस के बाहर एक दूसरे पर
उन्होंने कहा कि आख़िर केंद्रीय मंत्री बजट के बारे में क्या चर्चा करेंगे, इस बजट में ऐसी कोई चीज़ नहीं जिस पर बुद्धिजीवियों से रायशुमारी करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री केवल गुमराह करने के लिए बुद्धिजीवियों से चर्चा कर रहे हैं।
Read More News: बंगले पर रेत माफियाओं ने की फायरिंग, भूरा और बंटी यादव का नाम आया सामने
उन्होंने कहा कि यह सरकार दिन-ब-दिन पेट्रोल डीजल और गैस के दाम में बढ़ोतरी कर रही है और देश के गिने चुने अपने पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए नीति बना रही है पीएल पुनिया ने सत्ता और संगठन में बेहतर सामंजस्य के लिए जिला स्तर पर बैठक आयोजित करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस के पदाधिकारी पंपलेट और फ्लेक्स जैसे अन्य माध्यमों से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर आमजनों के बीच जाएंगे।
Read More News: माफिया राज…उठते सवाल! संवेदनशील मुद्दे पर भी एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुटे हैं नेता