Publish Date - April 20, 2021 / 11:24 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST
गरियाबंदः प्रदेश में रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं। विगत 18 अप्रैल को एक ही दिन में 14 हजार 075 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में 34 हजार 961 लोग कोविड-19 से उबर चुके हैं। वही गरियाबंद जिले में भी पिछले 4 दिनों में 1 हजार 258 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं । 16 अप्रैल को 253 मरीज ,17 अप्रैल को 207 मरीज, 18 अप्रैल को 370 मरीज और 19 अप्रैल को 428 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं । जबकि 19 अप्रैल को 477 मरीज पॉजिटिव मिले थे । लगभग 61 प्रतिशत से अधिक मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 19 अप्रेल की स्थिति में अभी कुल 10338 मरीज पॉजिटिव है ,जबकि 6330 मरीज कुल डिस्चार्ज हो चुके हैं वर्तमान में एक्टिव केस 3915 है।
कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी तेजी आई है अभी तक कुल 73 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो चुका है । इनमें हेल्थ वर्कर के 89 प्रतिशत, 45 वर्ष से अधिक आयु के 71 प्रतिशत और फ्रंटलाइन वर्कर के 97 प्रतिशत प्रथम डोज़ का टीकाकरण पूरा हो चुका है । इसी तरह 18 अप्रैल तक की स्थिति में कुल 1 लाख 23 हजार 688 सैंपल टेस्ट लिए गए हैं जिसमें 9874 पॉजिटिव मिले हैं जिले में 89 लोगों की मौत भी हो गई है ।वही रिकवरी दर 61 प्रतिशत की दर से लोग डिस्चार्ज हुए हैं । प्रतिदिन सैंपल दर में 144 प्रतिशत है ।औसतन 896 लोगों का सेम्पल लेने का लक्ष्य है जबकि 1290 लोगों का सैंपल प्रतिदिन लिया जा रहा है। जिले में जिला अस्पताल में 50 बिस्तर युक्त कोविड हॉस्पिटल संचालित है जिसमें आठ ऑक्सीजन युक्त बिस्तर की सुविधा है ।कोविड केयर सेंटर में 280 बिस्तर अस्पताल की तैयारी की गई है । वही प्रत्येक विकासखंड में भी कोविड-19 सेंटर की स्थापना की जा रही है ।प्रशासन की अपील के पश्चात जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और प्रबुद्ध नागरिक गण भी मदद के लिए आगे आए हैं ।