भोपाल। शिवराज कैबिनेट की वर्चुअल बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद मुहर लग सकती है। दोपहर 3 बजे होगी कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। कैबिनेट मीटिंग में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का मसौदा पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज से 4 दिनों का मानसून सत्र, विपक्ष- सरकार ने एक दूसरे को
बता दें कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए मंत्री समूहों ने 200 से अधिक अनुशंसाएं दी हैं । ग्वालियर में DRDO को 140 करोड़ की भूमि देने का भी प्रस्ताव है।
ये भी पढ़ें- नदी के अंदर चट्टान में फंसे बच्चे को 13 घंटे बाद किया गया रेस्क्यू, NDRF की टीम
वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर आज मंत्रियों से तीन साल के रोडमेप की रिपोर्ट भी लेंगे। इसकी जानकारी देते हुए राज्य के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि इस संबंध में मंत्रियों की बैठक हुई है, राज्य के मुखिया शिवराज को आज रिपोर्ट सौंपी जाएगी।