Publish Date - May 14, 2021 / 12:04 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST
भोपाल: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान सीएम शिवराज के बीच संक्रमण को रोकने, लॉकडाउन और टीकाकरण सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, बैठक के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा सागर बांध के डूब क्षेत्र के प्रभावितों पर फैसला लिया गया है। प्रभावित पट्टेधारियों को भूस्वामी का हक मिलेगा। मरीजों के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
इंदिरा सागर बांध के डूब क्षेत्र के प्रभावितों पर फैसला लिया गया है। प्रभावित पट्टेधारियों को भूस्वामी का हक मिलेगा। मरीजों के इलाज की निशुलक व्यवस्था की गई है।
होमआइसोलेशन के 95 फीसदी लोगों से रोज चर्चा की जा रही है
52 जिलों में 354 कोविड सेंटर काम कर रहे हैं
जिन मरीजों को गाइडलाइन के हिसाब से रेमेडेसिविर लगना है, लग रही है
ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारु तरीके से हर अस्पताल तक की गई है
किल कोरोना अभियान अच्छा चल रहा है, जिसके तहत हर गांव में हर घर तक टीम जा रही है
CM के विशेष प्रयास से ब्लॉक लेवल पर 253 में क्राइसिस मैंनेजमेंट ग्रुप बनाए, जिसमें 38934 गांव को कवर किया गया है
स्थानीय लोग और किल कोरोना की टीम यहां पहुंच रही है, 407 निकाय में 6646 क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बनाए गए हैं