भोपाल: मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण्ण तेजी से फैल रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के 8 शहरों में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर बिगड़ते हालात और त्याहारों को देखते हुए क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। बताया गया कि बैठक में जिला कलेक्टर, डीआईजी, निगम कमिश्नर, सीएमएचओ, विधायक रामेश्वर शर्मा औऱ विधायक पीसी शर्मा भी मौजूद हैं।
बता दें कि मध्यप्रदेश सरकार पहले ही संक्रमण को देखते हुए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगौन और रतलाम में वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहीं, अब होली के त्योहार को देखते हुए अधिक सख्ती की जा सकती है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को पूरे मध्यप्रदेश में 1712 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी और 7 मरीजों की मौत हो गई थी। राहत की बात है कि कल इलाज के बाद 950 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 3919 मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं अब तक 2 लाख 66 हजार 323 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
Read More: मुस्लिम एक हो जाएं तो बना सकते हैं 4 नए पाकिस्तान, TMC नेता का विवादित बयान
इंदौर में 477 और भोपाल में 385 मरीज मिले हैं। इसके साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10047 हो गई है। राज्य में अब तक 2 लाख 80 हजार 289 संक्रमित हो चुके हैं।
Follow us on your favorite platform: