मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद 9 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक, साहूकारी अधिनियम सहित कई विधेयकों को दी जा सकती है मंजूरी

मंत्रियों को विभाग बंटवारे के बाद 9 जुलाई को कैबिनेट की अहम बैठक, साहूकारी अधिनियम सहित कई विधेयकों को दी जा सकती है मंजूरी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2020 / 05:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मंत्रियों को विभागों का वितरण आज होने की संभावना है। कल गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है, जिसमें बजट के साथ रेवेन्यू से जुड़े कुछ विधेयकों खास तौर पर साहूकारी अधिनियम आदि को मंजूरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर सैफ अली खान का बड़ा बयान, कहा- हर लेवल का …

माना जा रहा है कि इससे पहले ही मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे। दिल्ली में दो दिन केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद तकरीबन सहमति बन गई है। कल मंगलवार को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि अभी थोड़ा और वर्कआउट करना है। थोड़ा समय लगेगा। इसके बाद ही विभाग बांटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- अब एक्ट्रेस ‘रानी’ ने दी आत्महत्या करने की धमकी, कहा- जिंदगी के बुर…

कल होने वाली कैबिनेट की बैठक में बजट के साथ कई विधायकों के मंजूर होने की संभावना है, जिन्हें आगामी मानसून सत्र में पेश किया जाएगा ।