मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग की चेतावनी, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के इन जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर हो सकती है मूसलाधार बारिश

  •  
  • Publish Date - July 30, 2020 / 12:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर: सावन बितने को है, लेकिन इस पूरे म​हीने में केवल एक या दो बार बारिश हुई है। बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं। जहां एक ओर शहरी क्षेत्रों में लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हैं। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राहत भरी खबर दी है।

Read More: शराब दुकानों के आस-पास स्थित किराना दुकान संचालक नहीं बेच पाएंगे डिस्पोजल-पानी पाउच, आदेश जारी

दरअसल छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दोनों राज्यों के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Read More: लॉकडाउन के चलते टल गई शादी, तो युवती झूल गई फांसी पर, कर ली खुदकुशी

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश के सरगुजा, जनपुर, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।

Read More: तीन लाख लोगों को नौकरी देंगे सोनू सूद, अच्छे वेतन के साथ मिलेगा PF, ESI, जन्मदिन के मौके पर दिया ये खास तोहफा

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश
प्रदेश के रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के हरदा, शाजापुर, आगर नीमच, मंदसौर, खरगोन, अलीराजपुर झाबुआ, धार, रतलाम, भिण्ड, मुरैना, होशंगाबाद, इंदौर एवं चंबल जिलों में आगामी 24 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है।

Read More: 31 अगस्त तक बंद रहेंगे शासकीय और प्राइवेट स्कूल, सरकार ने जारी किया आदेश