कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय रेट को लेकर IMA ने जताई आपत्ति, निजी अस्पतालों को और पैसे देने की मांग

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय रेट को लेकर IMA ने जताई आपत्ति, निजी अस्पतालों को और पैसे देने की मांग

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तय रेट को लेकर आईएमए ने आपत्ति जताई गई है। आईएमए ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों को और पैसे देने की मांग की है। आईएमए ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय पैकेज पर दोबारा चर्चा करने की अपील की है। बता दें कि फिलहाल स्वास्थ विभाग निजी अस्पतालों को 2200 से लेकर 6750 रुपए भुगतान कर रही है।

Read More: देर रात राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में शुरू हुई तेज हवाओं के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज 107 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में अब तक 2134 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। अब तक 1368 मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं। आज प्रदेश में 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में मौत का आंकड़ बढ़कर 11 हो गया है।

Read More: राजधानी पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की शराब, लाइव रेड मारते हुए गार्डन में खड़े ट्रक से बरामद की 88 पेटी शराब, आरोपी भी गिरफ्तार