जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं : मंत्री रविन्द्र चौबे, कहा- कोरोना की चैन तोड़ने प्रयास जारी

जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं : मंत्री रविन्द्र चौबे, कहा- कोरोना की चैन तोड़ने प्रयास जारी

  •  
  • Publish Date - March 28, 2021 / 09:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने होली त्यौहार पर प्रदेशवासियों से अपील की है। मंत्री चौबे ने कहा कि होली का दिन रंग, गुलाल, फाग और नगाड़ों के बीच गांव में गुजरता था। पर अभी कोरोना को लेकर जो स्थिति है, उसे देखते हुए होली सामूहिक रूप से मनाने का समय नहीं है।

ये भी पढ़ें- कोरोना विस्फोट, IIM में स्टूडेंट्स और प्रोफेसर सहित 40 संक्रमित, उध…

कलेक्टर के गाइडलाइन के अनुसार ही हमें होली मनाना चाहिए। जान है तो जहान है, होली तो हम अगले साल भी मना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- BJP विधायक की पिटाई पर बवाल! चौतरफा घिरे मुख्यमंत्री, जमकर वायरल हो…

कोरोना को लेकर CM द्वारा बुलाई गई बैठक पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि कोरोना की स्थिति हम सबके लिए काफी गंभीर चेतावनी है । मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को समीक्षा कर निर्णय लेने का अधिकार दिया है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए क्या किया जा सकता है, इसको लेकर विचार किया जा रहा है।