ICICI बैंक ने कोविड अस्पतालों को दिए 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर, 500 लीटर सेनिटाइजर भी कराया उपलब्ध

ICICI बैंक ने कोविड अस्पतालों को दिए 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर, 500 लीटर सेनिटाइजर भी कराया उपलब्ध

  •  
  • Publish Date - August 24, 2020 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर: आईसीआईसीआई बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश के कोविड अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने आज सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे। स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में बैंक द्वारा ये ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही बैंक द्वारा 500 लीटर सेनिटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है।

Read More: प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा, कहा- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था सही ट्रैक पर, शेयर किया अकाउंट बैलेंस

कोविड-19 के संभावित मरीजों से जांच के लिए सैंपल संकलित करने आईसीआईसीआई बैंक द्वारा रायगढ़ जिला प्रशासन को सैंपल कलेक्शन वैन भी दिया गया है। बार-बार पीपीई किट बदले बिना इस वैन से दो लैब तकनीशियनों द्वारा सुरक्षित तरीके से सैंपल संकलित किए जा सकते हैं। प्रदेश भर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों के लिए भी बैंक द्वारा 100 ऑटोमेटिक सेनिटाइजर डिस्पेंसर और 250 लीटर सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कोविड-19 से लड़ाई में इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Read More: प्रदेश में आज 1293 नए कोरोना मरीज मिले, 17 लोगों की मौत, 841 संक्रमित हुए स्वस्थ,​ देखिए अपने जिले के आंकड़े