रायपुर: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने आज रायपुर एसएसपी से मुलाकात कर ड्रग्स/क्रिकेट नेक्सस पर लगातार कार्रवाई के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही इस नेक्सस में शामिल लोगों के नाम को सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने पेडलर्स के ग्रहको का नाम भी जनता और मीडिया के समक्ष रखने की मांग की है।
सुबोध हरितवाल ने कहा कि लगातार बढ़ रहे इन मामलों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई काबिलेतारिफ है, लेकिन अभी भी हम बहुत पीछे हैं। बड़े-बड़े पेडलर्स/सट्टेबाज़ों को पकड़ना अभी बाकी है। कार्रवाई की बढ़ती रफ्तार के लिए युवा कांग्रेस ने एसएसपी अजय यादव को बधाई भी दी।
Read More: सीएम के पुतला दहन में उमड़े कार्यकर्ता, 9 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज
सुबोध हरितवाल ने कहा कि रायपुर पुलिस उन सभी लोगों के नाम/संस्थान जारी करें, जो इस मामले में जांच के दायरे में आए हैं या फिर जिनसे पुलिस ने अभी तक पूछताछ की है। नाम सार्वजनिक करने के पीछे की मंशा ये है कि सभ्य समाज में ऐसे लोगों के चेहरों को बेनकाब करना बहुत जरूरी है। से लोग हमारी युवा पीढ़ी को नशे/सट्टे की ओर धकेलने का प्रयास कर रहे है।
ऐसे बहुत से होटल कारोबारी/व्यापारी/रसूखदार हैं, जिनके नाम इस मामले में संलिप्त हैं। वो बाहर घूम रहे है। मैं पहले की तरह फिर मांग करता हूं कि इस मामले में बेचने वालों के साथ साथ खरीदने/सेवन करने वालों के नाम भी सामने आए और कार्रवाई की जाए।
Read More: जब गेल बल्लेबाजी कर रहा हो तो आपके पास मैच जीतने का मौका है- पूरन