#IBC24AgainstDrugs: IBC24 की खबर पर लगी मुहर, सामने आया रायपुर और पंजाब का ड्रग कनेक्शन, तीन पैडलर्स को पुलिस ने दबोचा

#IBC24AgainstDrugs: IBC24 की खबर पर लगी मुहर, सामने आया रायपुर और पंजाब का ड्रग कनेक्शन, तीन पैडलर्स को पुलिस ने दबोचा

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 10:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर: IBC24 की नशे के खिलाफ मुहिम के बाद पैडलरों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। कल भी पुलिस ने बिलासपुर से 7 और भिलाई से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था। नशे के खिलाफ मुहिम में IBC24 की खबरों पर एक के बाद एक मुहर लग रही है। इसी कड़ी में IBC24 की एक और खबर पर मुहर लगी है। ड्रग्स तस्करों का पुणे, मुंबई, बेंगलोर के बाद पंजाब से तस्करों से कनेक्शन सामने आया है। पुलिस ने पंजाब से तीन और तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Read More: CM भूपेश का संबोधन: एक नवंबर को मिलेगी ‘न्याय योजना’ की तीसरी किस्त की राशि, गर्मी में धान की जगह दलहन-तिलहन लगाएं किसान

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने पंजाब के तरन तारन से ड्रग्स तस्करी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से टाटीबंद निवासी महताब के पास से नशीला पाउडर जब्त किया गया है। वहीं, दो अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Read More: जेब में नारियल रखकर चलने वाले कांग्रेस के आरोपों पर CM शिवराज ने कहा- नारियल लेकर घूम रहा हूं शैम्पेन की बोतल नहीं..

बता दें कि शुक्रवार को भी पुलिस ने 8 ड्रग पैडलर को भिलाई और बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया था। ड्रग पैडलर्स को 15 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 93.5 ग्राम एमडीएम पाउडर यानी एक्सेटेसी के साथ गिरफ्तार किया है। ड्रग की दुनिया में इसे मौली या मैंडी भी कहा जाता है गिरफ्तार ड्रग पैडलर के सरगना ने बताया की वो रायपुर की कई संस्थाओं को नाइट क्लब में ड्रग की डिलिवरी कर चुका है।

Read More; कांग्रेस का वर्चुअल किसान सम्मेलन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोले, हम छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बनाएंगे नया कानून

वहीं, दूसरी ओर नशे के खिलाफ IBC24 की लगातार चल रही मुहिम के बाद हरकत में आई पुलिस ने राजधानी के ड्रग्स नैक्सस पर हुई अब तक की कार्रवाई को साझा किया, लेकिन इस प्रेस ब्रीफ में बार-बार सवाल पूछने पर भी पुलिस ने कुछ सवालों का जवाब नहीं दिया। मसलन जब पुलिस पैडलर्स को दूसरे शहरों से पकड़कर ला सकती है तो फिर सारे नियम-कायदों को ताक पर ऱखकर रसूखदारों की अवैध पार्टी करवाने वाले क्वींस क्लब से संचालकों की गिरफ्तारी क्यों नहीं करती। अगर वो फरार हैं तो उन्हें फरार घोषित कर सख्ती क्यों नहीं बढ़ाती। आखिर क्या वजह है कि बार-बार क्लू मिलने के बाद भी पुलिस के लंबे हाथ नमित जैन और उनके परिवार के सदस्यों तक नहीं पहुंच पा रहे। आखिर ऐसा क्या और किसका दबाव है कि बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बार-बार जानकारी और ज्ञापन देने के बाद भी पुलिस जैन परिवार पर शिकंजा नहीं कस पा रही? बड़ी चिंता ये है अगर अब भी छोटी-मोटी गिरफ्तारियों के बाद भी काला कारोबार जारी रहता है तो छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी कहीं पंजाब की तरह नशे के दलदल में ना डूब जाए।

Read More: डॉ राजकुमारी बंसल को जारी होगा शोकॉज नोटिस, हाथरस पीड़िता के घर रुकी थीं, एसआईटी ने जोड़ा है नक्सल कनेक्शन