रायपुर: IBC24 की मुहिम के बाद छत्तीसगढ़ में बड़े ड्रग्स नेटवर्क का खुलासा हुआ है। मुहिम के बाद से हरकत में आई पुलिस और प्रशासन की टीम एक के बाद एक स्मगलरों के ठिकानों पर दबिश देकर रोजाना नया खुलासा कर रही है। ड्रग्स स्मगलरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने पुलिस से मांग की है कि जल्द ही ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करें। पूरे शहर में रसूखदारों के नाम की खुली चर्चा है।
Read More: आज प्रदेश में 35 कोरोना मरीजों की मौत, 1720 नए मरीज आए सामने, 2120 मरीज हुए स्वस्थ
प्रवक्ता सुबोध हरितवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि 4 दिन हो गए, कृपया रायपुर पुलिस ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करें। क्या सारे आरोपी भागने के बाद हम कार्रवाई करेंगे? पूरे शहर में रसूखदारों के नाम की खुली चर्चा है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो लोग फरार हो चुके है और सबके नंबर भी बंद है।
वहीं, दूसरी ओर पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी इस मामले को लेकर सरकार से मांग की है कि प्रदेश सरकार ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ के बजाय छग को ‘गढ़बो उड़ता छत्तीसगढ़’ के तौर पर बदनाम होने से बचाए। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
4 दिन हो गए, कृपया रायपुर पुलिस ड्रग्स मामले पर जल्दी नाम जारी करे। क्या सारे आरोपी भागने के बाद हम कार्यवाही करेंगे?
पूरे शहर में रसूखदारों के नाम की खुली चर्चा है, मुझे पूरा विश्वास है कि वो लोग फरार हो चुके है और सबके नंबर भी बंद है @CG_Police @dmawasthi_IPS86
— Subodh Haritwal (@subodhharitwal) October 4, 2020
ज्ञात हो कि आज ही उरला में नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचने के आरोप में मेडिकल स्टोर संचालक गिरफ्तार किया गया है। आरोपी संचालक हरीश गायकवाड़ चोरी छिपे बिना डॉक्टरी पर्चे के नशीली गोलियां और कैप्सूल बेचता था। उरला थाना पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली गोलियां और सीरप बरामद किया है। वहीं, इससे पहले आज सरगुजा आईजी रतनलाल डांगी ने जिले के दो एएसआई को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि एसपी की जांच के बाद आईजी डांगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियोंं पर कार्रवाई की है। दोनों पुलिसकर्मियों पर नशे का कारोबार करने वालों को संरक्षण देने का आरोप है।
गौरतलब है कि नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस आईटी सेल ने भी सराहा है। राजधानी में लगातार जारी इस मुहिम के लिए कांग्रेस आईटी सेल ने IBC24 की पूरी टीम को बधाई दी है। IBC24 ने राजधानी में फैले नशे के कारोबार को प्रमुखता से दिखाया। IBC24 की इस मुहिम का असर है कि कई नशे के सौदागर अब सलाखों के पीछे हैं। लेकिन अभी भी कई बड़ी मछलियां गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस लगातार शहर में कार्रवाई कर इनकी तलाश कर रही है।