#IBC24AgainstDrugs: कांग्रेस नेता सुबोध ने ट्वीट कर पूछा- ड्रग्स पेडलर्स और उनके आका घूम रहे खुलेआम, कब होगी गिरफ्तारी?
#IBC24AgainstDrugs: कांग्रेस नेता सुबोध ने ट्वीट कर पूछा- ड्रग्स पेडलर्स और उनके आका घूम रहे खुलेआम, कब होगी गिरफ्तारी?
रायपुर। नशे के खिलाफ IBC24 की मुहिम में कई बड़े खुलासे हुए हैं। वहीं हरकत में आई पुलिस ने राजधानी समेत दूसरे राज्यों से भी ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किए हैं। राजधानी पुलिस ने बीते सप्ताह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स पेडलर्स को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के बाद से पुलिस अब शांत हो गई है।
Read More News: सेना में समय से पहले रिटायर्मेंट पर कम होगी पेंशन, जानिए नए प्रस्ताव के बारे में
हर बार की तरह इस बार भी ड्रग्स मामले में पुलिस के शांत होने को लेकर फिर से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अचानक मामले में आई सुस्ती को लेकर कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने ट्वीट कर मामले में फिर से तेजी लाने की अपील की है। सुबोध ने डीजीपी डीएम अवस्थी से मामले को संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
Read More News:भारतीय मूल के करोड़पति श्री थानेदार मिशिगन राज्य विधायिका के लिए निर्वाचित, 93% मतों से दर्ज की जीत
अपने ट्वीट में सुबोध ने लिखा- ड्रग्स/क्रिकेट सट्टा मामले में अचानक आई सुस्ती जांच का विषय है, डीजीपी डीएम अवस्थी से अनुरोध है कि पुनः इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दें। अभी भी बहुत से पेडलर्स और उनके आका खुलेआम घूम रहे है उन्हें कब गिरफ्तार किया जाएगा?।
Read More News: पांच नवंबर : भारत का पहला मंगलयान अंतरिक्ष में जाने सहित पांच नवंबर के नाम और क्या दर्ज है?
ड्रग्स/क्रिकेट सट्टा मामले में अचानक आयी सुस्ती जांच का विषय है, @dmawasthi_IPS86 आपसे अनुरोध है पुनः इस मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दीजिये।
अभी भी बहुत से पेडलर्स और उनके आका खुले घूम रहे है उन्हें कब गिरफ्तार किया जाएगा?@RaipurPoliceCG @CG_Police @IBC24News— Subodh Haritwal (@subodhharitwal) November 5, 2020
बताते दें कि कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल आईबीसी24 के खुलासे के बाद से लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सुबोध ने शहर के कई नामी लोगों को ड्र्र्रग्स के कारोबार में संलिप्त होने का दावा किया है। वहीं मामले की जांच कर गिरफ्तारी की मांग किए हैं।
Read More News: बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के इतिहास में सबसे अधिक मत हासिल करने वाले प्रत्याशी बने : रिपोर्ट
नहीं मिली जमानत
राजधानी में कोकीन बेचने के आरोप में गिरफ्तार रायडन की जमानत याचिका कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया। विशेष न्यायाधीश NDPS राकेश कुमार वर्मा की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई की थी। बता दें कि आजाद चौक थाना पुलिस ने रायडन को गिरफ्तार किया था, आरोपी रायडन के पास से 9.240 ग्राम कोकीन बरामद किया गया था। राजधानी रायपुर में 21 अक्टूबर को नशे के खिलाफ जारी मुहिम के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी।
Read More News:SIT ने बिकरूकांड की रिपोर्ट सौंपी, 80 पुलिस,प्रशासनिक कर्मी प्रारंभिक रूप से दोषी ठहराए गए

Facebook



