#IBC24AgainstDrugs: नाइजीरियन गैंग से जुड़े हैं CG के ड्रग तस्करों के तार, बिलासपुर सहित 3 जिलों में तस्करी का मिला क्लू

#IBC24AgainstDrugs: नाइजीरियन गैंग से जुड़े हैं CG के ड्रग तस्करों के तार, बिलासपुर सहित 3 जिलों में तस्करी का मिला क्लू

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। परत दर परत स्मगलरों को लेकर कई खुलासे हो रहे हैें। मामले से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि स्मगलरों का कनेक्शन मुंबई के नाइजीरियन गैंग से था और वहीं से रायपुर तक ड्रग्स की सप्लाई होती थी।

Read More: राजधानी में कोकीन स्मगलिंग मामले में बड़ा खुलासा, ग्राहकों में राजन…

पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी क्लू मिला है कि कोकीन तस्करी का कनेक्शन बिलासपुर समेत 3 जिलों से भी है। पुलिस को वाट्सअप चैट से नशे का समानों का कोड भी मिला है। बताया गया कि सप्लायर और ग्राहक नशे का सामान का सीधे नाम न लेकर कोड के जरिए बोलते ​थे। अलग-अलग नशे के सामान का अलग-अलग कोड बनाया गया है। फिलहाल पुलिस की टीम कोड को डिकोड करने में जुटी हुई है। पुलिस जल्द ही मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

Read More: मंत्री डॉ टेकाम ने किया ’बस्तर नोनी’ कॉल सेंटर और ‘गढ़बो नवा जगदलपुर…

वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार की रात सिविल लाइन पुलिस ने मरीन ड्राइव के पास गेट सोशल रेस्टॉरेंट पर छापा मारा। यहां संचालक के खिलाफ हुक्का पिलाने की शिकायत मिली थी। पुलिस ने पहुंचकर वहां से 4 लोगों को हुक्का पीते पाया। पुलिस ने प्रतिबंधक सामग्री रखने और सेवन कराने का दोषी पाते हुए संचालक साश्वत सिंह ठाकुर को हिरासत में ले लिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद संचालक को थाने से ही छोड़ दिया गया। वहीं हुक्का पीने वाले ग्राहकों को भी बिना किसी कार्रवाई के ही रेस्टोरेंट से छोड़ दिया गया। पुलिस ने सिर्फ उनके नाम पते नोट कर उन्हें जाने दिया। इसमें एक सवाल खड़ा होता है कि इतनी चेतावनी और सख्ती के दावे के बाद भी, कारोबारी बेखौफ हुक्का पिलाने की हिम्मत कैसे कर पा रहे है। IBC24 की नशे के खिलाफ मुहिम के बाद रायपुर पुलिस एक्शन में आ गई है। रायपुर से गिरफ्तार आरोपी ड्रग पैडलर विकास और श्रेयांश ने पुलिस पूछताछ में जिन रसूखदारों के नाम उगले उनमें कुछ सियासी दलों के लोग भी शामिल हैं। जाहिर इस नशे के काले खेल में कई स्तर पर संरक्षण हासिल है। तभी तो पुलिस की नाक के नीचे,पॉश इलाकों में नशा बेचने वाले बेखौफ कारोबार में जुटे हैं।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: नशे का कारोबार करने वालों को नहीं है पुलिस का ड…

राजधानी में नशे के अंडरवर्ल्ड के खिलाफ IBC24 मुहिम लगातार रंग ला रही है। राजधानी में ड्रग गिरोह को लेकर हर दिन नए और सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। IBC24 ने भी अपनी पड़ताल जारी रखी है। हमें सोशल मीडिया के जरिए अहम क्लू मिले हैं। शहर के एक युवक के इंस्टाग्राम पर नशे की इन तस्वीरों को देखिये जिस युवक का ये प्रोफाइल है पुलिस ने उसे आदतन अपराधी घोषित कर रखा है। बीते दिनों रायपुर से गिरफ्तार आरोपी ड्रग पैडलर विकास और श्रेयांश ने पुलिस पूछताछ में जिन नामों का खुलासा किया उनमें से कुछ सियासी दलों के लोग भी शामिल हैं। पता चला है कि उसमें एक समाजिक कार्यकर्ता का बेटा भी शामिल है। सवाल फिर वहीं है पुलिस कितनी जल्दी इनका खुलासा करती है उनपर पूछताछ और कार्रवाई का शिकंजा कसती है। क्योंकि राजधानी के पॉश इलाकों में नशा बेचने वाले अब भी बेखौफ होकर अपना कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार की ताजा तस्वीरें भी देख लीजिए। कैसे सरकारी गाड़ियों के बीच नशा बिकता दिखा।

Read More: हाथरस घटना: CM भूपेश बघेल बोले- मोदी-योगी का शासन प्रजातंत्र के लिए…

नशा कारोबार के खिलाफ युद्धस्तर पर हो कार्रवाई
रायपुर में ड्रग्स के मकड़जाल के खुलासे ने सबको चौंका दिया है। नशे के खिलाफ IBC की मुहिम को सपोर्ट करते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने पुलिस महकमे को साफ-साफ शब्दों में कहा है कि नशा कारोबार के खिलाफ युद्धस्तर पर कार्रवाई करे। दूसरी तरफ रायपुर के क्वीन्स क्लब में लॉकडाउन में हुई बर्थ डे पार्टी में लड़कियों से कोकीन ग्राहकों के तार जुड़े होने की खबर है। गिरफ्तार होने के पहले ड्रग तस्करों ने कई रसूखदारों के साथ बड़ी पार्टी की थी। जाहिर है रायपुर में पहली बार पकड़ी गई इतनी बड़ी ड्रग पैडलिंग के लिंक ढंग से खंगाए जाएं तो एक नहीं कई बड़े नाम सामने आ जाएंगे।

Read More: मरवाही में शांति पूर्ण उपचुनाव के लिए पुलिस ने कसी कमर, मॉकड्रिल कर दिखाए अपराध को काबू करने के तरीके

प्रतिबंधित नाइट्रो टेन की 1500 गोलियों के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और कार्रवाई की है। पुलिस ने प्रतिबंधित नाइट्रो टेन की 1500 गोलियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शेख सोहेल है। वैसे तो सरकारी दर पर जब्त टेबलेट की कीमत महज 8 हजार है। लेकिन प्रतिबंधित होने के चलते नशे में इस्तेमाल करने वाले कई गुना ज्यादा कीमत पर इस टैबलेट को खरीदते हैं। नशे के बाजार में जब्त टैबलेट की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। दरअसल, पुलिस को खबर मिली थी कि रजबंधा मैदान के सामने आरोपी नशे की गोलियां बेच रहा है। इसके आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी सोहेल के खिलाफ पहले भी प्रतिबंधित दवा बेचने का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 बी के तहत मामला दर्ज किया है।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: महापौर एजाज ढेबर बोले- नशे के धंधे से जुड़े लोगों पर होगी कारवाई, कलेक्टर-SP के साथ करेंगे बैठक