IBC24 GUEST EDITOR: जब नेता से न्यूज एंकर बने ‘खाद्य मंत्री अमरजीत भगत’, देखिए एक जनप्रतिनिधि का पत्रकार वाला तेवर

IBC24 GUEST EDITOR: जब नेता से न्यूज एंकर बने 'खाद्य मंत्री अमरजीत भगत', देखिए एक जनप्रतिनिधि का पत्रकार वाला तेवर

  •  
  • Publish Date - February 14, 2021 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर: सूचना क्रांति के इस नए दौर में दूरियां मिट रही हैं, और संवाद के नए ब्रिज तैयार हो रहे हैं। अब जबकि देश की डेमोक्रेसी कम्यूनिकेशन के नए युग में प्रवेश कर चुकी है। जनसंचार के प्रतिनिधि के तौर पर हम भी संवाद के नए सूत्र खोजने की कोशिश कर रहे हैं। गेस्ट एडिटर हमारी इसी कोशिश की एक मिसाल है। इस खास पेशकश के जरिए हम छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों को मध्यभारत के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल में एक दिन के लिए बतौर अतिथि संपादक आमंत्रित करते हैं। इस दौरान न्यूज चैनल की कार्यप्रणाली, न्यूज मेकिंग की प्रक्रिया और ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग की बारीकियों को समझने का मौका हमारे अतिथि संपादक को मिलता है, तो वहीं हमारे दर्शको के लिए ये अपने जनप्रतिनिधि के जर्नलिस्टिक स्किल को परखने और जानने का अवसर होता है। तो हमारी खास पेशकश के आज के मेहमान हैं- ‘खाद्य मंत्री अमरजीत भगत’।

Read More: गृह मंत्री ताम्रध्वज तीन दिवसीय दौरे पर जाएंगे दिल्ली और अहमदाबाद, कल सुबह 8.25 बजे होंगे रवाना

आईबीसी24 के गेस्ट एडिटर के रूप में पधारे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के सेशन की शुरुआत हुई स्वागत के साथ । स्वागत के बाद सबसे पहले न्यूज रूम पहुंचे खाद्य मंत्री गेस्ट एडिटर के रूप में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के दिन की शुरुआत एडिटोरियल टीम की मीटिंग के साथ हुई। इस मीटिंग में मौजूद संपादकीय टीम ने दिन भर की प्लानिंग की जानकारी उन्हें दी। गेस्ट एडिटर ने भी इस दौरान कई समाचारों को लेकर जानकारी ली और कुछ संपादकीय निर्देश भी दिए। दिन भर की बड़ी खबरों की प्लानिंग के बाद बारी थी चैनल के कामों की बारीकी से जानकारी लेने की। खाद्य मंत्री ने चैनल के तमाम विभागों और कामों के बारे में समझा-जाना और एक न्यूज चैनल के वर्किंग मैकनिज्म को गंभीरता से समझने की कोशिश की।

Read More: थम सकते हैं एक लाख से अधिक ट्रक और बसों के पहिए, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने दी हड़ताल की चेतावनी

अब बारी थी गेस्ट एडिटर बने अमरजीत भगत को एक नई और चुनौतीभरी भूमिका निभाने की वो भूमिका थी एक पूरा न्यूज बुलेटिन बतौर एंकर रिकॉर्ड कराने की। इस भूमिका के लिए तैयारी शुरू हुई मेकअप रूम से और फिर वो पहुंचे स्टूडियो । स्टूडियो में तकनीकी तैयारियां मुकम्मल होने के बाद रिकॉर्ड हुआ एक स्पेशल बुलेटिन और जिसके एंकर थे हमारे गेस्ट एडिटर अमरजीत भगत।

Read More: PM आवास योजना में ठगी, निगम की फर्जी सील और रसीद बना कर 100 से अधिक परिवारों को लगाया चूना

गेस्ट एडिटर के तौर पर खाद्य मंत्री अमरजीत ने हर खबर को एक नए नज़र से देखा और हमें भी खबरों को देखने का एक नया नज़रिया दे गए..जिसके लिए हम उन्हें तहेदिल से कहना चाहेंगे…शुक्रिया अमरजीत भगत जी ।

Read More: राहुल गांधी ने असम की जनता के बीच CAA पर स्पष्ट अभिमत रख भाजपा के ध्रुवीकरण की रणनीति पर विराम लगाया- विकास उपाध्याय