भोपाल-उज्जैन संभाग की इन बेटियों को IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप.. पढ़े हर बेटी, बढ़े हर बेटी

भोपाल-उज्जैन संभाग की इन बेटियों को IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप.. पढ़े हर बेटी, बढ़े हर बेटी

  •  
  • Publish Date - August 6, 2019 / 08:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। पढ़े हर बेटी, बढ़े हर बेटी…इस सूत्र वाक्य को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने साकार करने का बीड़ा उठाया है। आईबीसी24 देश का पहला ऐसा टीवी चैनल है, जो प्रतिभावान छात्राओं को पिछले 4 सालों से बड़ी संख्या में विशेष स्कॉलरशिप दे रहा है। इस छात्रवृत्ति का नाम है- IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप जिसमें 12वीं के स्टेट टॉपर्स को स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया जाएगा।

इस आयोजन का पांचवा पड़ाव 7 अगस्त बुधवार को भोपाल में होने जा रहा हैं, जहां मध्यप्रदेश के 52 जिलों के 57 टॉपर छात्राओं और 10 संभाग के 10 टॉपर छात्रों को स्कॉलरशिप से नवाजा जाएगा। साथ ही स्टेट टॉपर छात्रा और उसके स्कूल का भी सम्मान किया जाएगा। इस स्कॉलरशिप के तहत जिले के टॉपर बेटियों को 50-50 हजार रुपए की राशि और स्टेट टॉपर को 1 लाख रुपए की छात्रवृत्ति औऱ स्टेट टॉपर के स्कूल को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में एक कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन होना है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कोई मदद नहीं, बल्कि समाज की सूरत बदलने का अभियान है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप की शुरुआत 2015 में भोपाल से की गई थी।

भोपाल-उज्जैन संभाग की 13 बेटियों ने IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप के लिए अपनी जगह बनाई है। वहीं 1 छात्र को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी  ये हैं इनके नाम-

1 विदिशा से मानसी जैन


2 भोपाल से दिव्या शर्मा


3 भोपाल से अश्रिता जैन


4 रायसेन से रूचिका त्रिवेदी


5 सीहोर से योगिता परमार


6 राजगढ़ से रमा दांगी


7 नेहा अहिरवार


8 तनीषा चावड़ा


9 सुविधि गुप्ता


10 इशिता जैन


11 आंचल सागित्रा


12 तनु परमार

13 मानसी मेहता

भोपाल से विवेक गुप्ता