रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए IAS अफसर हिमशिखर गुप्ता को मिला अतिरिक्त प्रभार, बनाया गया नोडल अधिकारी

रेमडेसिविर की आपूर्ति के लिए IAS अफसर हिमशिखर गुप्ता को मिला अतिरिक्त प्रभार, बनाया गया नोडल अधिकारी

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 12:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुरः राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु अत्यावश्यक रेमडिसिविर दवाई की आपूर्ति एवं राज्य के भीतर वितरण एवं स्वास्थ्य विभाग तथा जिला कलेक्टरों के साथ समन्वय, मुंबई तथा हैदराबाद के नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय करने हेतु हिम शिखर गुप्ता, भा.प्र.से. को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ राज्य नोडल अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिम शिखर गुप्ता स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य अधिकारियों तथा जिला प्रशासन से समन्वय कर कार्य का संपादन किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

Read More: जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है, उनकी संक्रमित होने के बाद भी नहीं होगी मौतः मंत्री हरदीप सिंह डंग 

बता दें कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी चलते हाहाकार मचा हुआ है। रोजाना मेडिकल स्टोर और अस्पतालों के सामने से मरीजों के परिजनों की लंबी कतार के सामने देखी जा सकती है। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर की जमकर कालाबाजारी चल रही है।

Read More: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आज से उद्योगों को ऑक्सीजन की सप्लाई बंद, ऑक्सीजन की आवाजाही वाले वाहनों पर रोक नहीं