CM भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का मेडिकल बुलेटिन जारी, श्वसन और हृदय तंत्र में आंशिक सुधार के संकेत

CM भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का मेडिकल बुलेटिन जारी, श्वसन और हृदय तंत्र में आंशिक सुधार के संकेत

  •  
  • Publish Date - June 28, 2019 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुरः सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी के स्वास्थ्य को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार बिंदेश्वरी देवी हालत चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन उनकी हालत अभी स्थिर है। बताया जा रहा है कि उनके श्वसन तंत्र और हृदय तंत्र में आंशिक सुधार के संकेत मिले हैं। फिलहाल उन्हें डाॅक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया है।

Read More: मोहन मरकाम को PCC चीफ बनाए जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई

इससे पहले गुरूवार रात खबर आई थी कि बिंदेश्वरी देवी की हालत नाजुक है, जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, जांच के लिए दिल्ली भेजे गए ब्लड सेंपल की रिपोर्ट भी आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार ब्लड सेंपल में कोई खास निष्कर्ष नहीं सामने आया है।

Read More: संसद में गृहमंत्री ने रखा प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और राष्ट्रपति शासन की मांग

बता दें कि दो दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने अपनी मां के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राजधानी के बुझ़ा तालाब स्थित और आकाशवाणी चैक स्थित मंदिरों में पूजा अर्चना कर दुआ मांगी थी।