गलत काम करवाना चाहते हैं माननीय, निलंबित सहायक आयुक्त ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

गलत काम करवाना चाहते हैं माननीय, निलंबित सहायक आयुक्त ने कांग्रेस विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - October 7, 2019 / 06:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

ग्वालियर। आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त आर एल मीणा ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं । दरअसल मीणा के खिलाफ कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल की शिकायत के बाद प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी ने जांच के बाद तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनको ग्वालियर कार्यालय में अटैच कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- अपने ही गृहमंत्री के सामने शर्मिदा हुए इमरान खान, कहा ‘दुुनियावाले …

विधायक बाबू जंडेल ने आर एल मीणा की बार बार शिकायत की थी यहां तक कि मुख्यमंत्री कमलनाथ तक से अधिकारी की शिकायत की गई थी, लेकिन अब सहायक आयुक्त ने कांग्रेस विधायक पर सवाल खड़े कर दिए। आयुक्त ने बताया कि विधायक जंडेल उनसे गलत काम करवाना चाहते थे।

ये भी पढ़ें- इमरान खान ने फिर पीओके के लोगों को उकसाया, कहा आ गया बंदूक उठाने का…

मीणा ने बताया कि विधायक और उनके दो पीए के कहने पर 15 ट्रांसफर किए गए, लेकिन विधायक बाबू जंडेल का भाई हंसराज मीणा और भी शिक्षक का ट्रान्सफर कराना चाहता था। सहायक आयुक्त ने बताया कि अल्पमत सरकार का फायदा उठाकर, मुख्यमंत्री के सामने भूख से मारने की बात बोल कर, अस्पताल में भर्ती रहकर सस्पेंड करने का दबाव बनाया। जिले के सभी दफ्तरों में वसूली और उनको भ्रष्ट्राचार करने के लिए मजबूर करते हैं।