SI and constable recruitment process : SI और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, देरी होने की बताई वजह, नक्सल समस्या पर कही ये बात

SI and constable recruitment process : SI और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान, देरी होने की बताई वजह, नक्सल समस्या पर कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

SI and constable recruitment process

रायपुर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में हो रही देरी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी। वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा  कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, समय लग सकता है। कोरोना का संकट है, ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं। 

Read More News: ‘जिंदगी’ हारी, ‘दिल’ जीता! संक्रमितों की जान बचाते-बचाते खुद जान गंवा बैठे डॉ शैलेंद्र साहू, दी गई भावभीनी विदाई

 

प्रदेश की नक्सल समस्या पर दिया बयान

मंत्री ताम्रध्वज ने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए। बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ है। कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है। नक्सलियों के हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए। अब हम नक्सलियों के गढ़ में, उनके अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है। 

Read More News: आखिर बिलासपुर कब बनेगा स्मार्ट? 114 करोड़ की पहली किस्त जारी होने के बावजूद सभी प्रोजेक्ट अधूरे

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 7 ग्रामीणों को रिहा करने के मामले में कहा कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया है। जगरगुंडा थाने इलाके का मामला था। समाज के और ग्रामीणों से बातचीत के बाद इन्हें रिहा किया गया। कई प्रयासों के बाद सभी को सकुशल वापस भेज दिया गया है। प्राथमिक जानकारी यही है कि मुखबिर के शक में अगवा किया गया था। एक-दो दिन बाद विभाग के लोग ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। 

Read More News: छोटा सत्र…बड़ा बवाल! चार दिन के छोटे सत्र में सदन में कौन से बड़े मुद्दों की गूंज सुनाई देगी?