गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल बुलाई विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक, नक्सल समस्या सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल बुलाई विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक, नक्सल समस्या सहित अन्य मुद्दों पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - September 25, 2020 / 03:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर: नक्सल समस्या सहित अन्य मामलों को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शनिवार को विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक दोपहर तीन बजे आयोजित होगी। बैठक में नक्सल समस्या, उप-निरीक्षक और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के संबंध, कानून व्यवस्था और राजनीतिक प्रकरण वापसी विषयों पर अधिकारियों से चर्चा होगी।

Read More: लॉकडाउन के दौरान बाइक में घूम-घूमकर शराब बेच रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

बता दें कि आज पूर्व मंत्री बृहमोहन अग्रवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साध है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के आदिवासियों को नक्सलियों के भरोसे छोड़ दिया है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार निरीह आदिवासी जनता के हत्या की दोषी है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार आते ही नक्सली हावी हो गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार निरीह आदिवासी जनता के हत्या की दोषी है। नक्सल मोर्चे पर सरकार की कोई कारगर नीति नहीं है।

Read More: कोरोना मरीजों के मानसिक स्वास्थ्यगत समस्याओं के निवारण के लिए हर जिले में जारी किए जाएंगे फोन नंबर