गृहमंत्री ने पुलिस आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की, कहा- आवास निर्माण प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें

गृहमंत्री ने पुलिस आवास निर्माण कार्य की समीक्षा की, कहा- आवास निर्माण प्रगति की सतत मॉनिटरिंग करें

  •  
  • Publish Date - January 23, 2021 / 08:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

आगर-मालवा। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस आवास निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतत मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। समय-समय पर निर्माण कार्य की प्रगति की आवश्यक समीक्षा कर निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

Read More News: बीजेपी की ललकार…कांग्रेस भी धारदार! क्या प्रदर्शन बनाम प्रदर्शन की इस सियासी लड़ाई से किसानों का हित होगा?

मंत्री डॉ. मिश्रा ने बैठक में प्रदेश स्तर पर पुलिसकर्मियों की आवास संबंधी समस्या के निराकरण के लिये और अधिक आवासों के निर्माण के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी दिए। प्रदेश में पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा अभी 6 हजार 500 आवासों का निर्माण किया जा रहा है।

Read More News: साध्वी का शराब सत्याग्रह! क्या इस मुद्दे को उछाल कर लोगों के मन की बात जानने की कोशिश की जा रही है? 

बैठक में एडीजी (योजना) अनिल कुमार, एडीजी (प्रशासन) , अन्वेष मंगलम, एडीजी (एसएएफ) मिलिन्द कानस्कर, एडीजी एवं ओएसडी (होम) अशोक अवस्थी और सचिव  शाहिद अबसार मौजूद रहे।