गृहमंत्री ने विपक्ष के सवालों पर किया पलटवार, केंद्र के 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ | Home Minister retaliated on questions of opposition Center's 20 lakh crore aerial fire was of no avail

गृहमंत्री ने विपक्ष के सवालों पर किया पलटवार, केंद्र के 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ

गृहमंत्री ने विपक्ष के सवालों पर किया पलटवार, केंद्र के 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: July 21, 2020 6:57 am IST

रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन लगाने पर भाजपा के सवाल खड़ा करने पर पलटवार किया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि
BJP को पीएम मोदी से प्रदेश में कोरोना को लेकर अधिक से अधिक सुविधाएं देने की मांग करें। 20 लाख करोड़ के हवाई फायर का कोई फायदा नहीं हुआ है। लॉकडाउन लगाने से कोरोना की चेन टूटेगी और संक्रमण रुकेगा।

ये भी पढ़ें- भूपेश भैया, भूल न जाना राखी का तोहफा भिजवाना, बहनों ने सीएम को भेजी

वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लॉकडाउन वाले जिलों के लिए जारी दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि जिन जिलों में लॉकडाउन होगा वहां बसें नहीं चलेगी। पुलिस वालों और थानों के संक्रमित होने पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा ति इससे बचने का एक मात्र उपाय सावधानी है। गांव वालों ने सावधानी बरती है, इसलिए शहरों की तुलना गांव में संक्रमण कम है।

ये भी पढ़ें- उपचुनाव के पहले बीजेपी में अंतर्कलह, पूर्व मंत्री ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता को

हरेली पर्व के एक दिन बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस लाइन में वृक्षारोपण भी किया है। इस दौरान उनकेसाथ महापौर एजाज ढेबर भी मौजूद थे ।

 
Flowers