गृह मंत्री ने जाति पूछकर गिरफ्तारी को बताया गलत, डीजीपी से मिलकर करेंगे बैठक

गृह मंत्री ने जाति पूछकर गिरफ्तारी को बताया गलत, डीजीपी से मिलकर करेंगे बैठक

  •  
  • Publish Date - November 6, 2019 / 06:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

भोपाल। प्रदेश में डीजीपी के आदेश ने सूबे की सियासत गरमा दी है। जाति पूछकर गिरफ्तारी को गृह मंत्री बाला बच्चन ने भी अनुचित बताया है। बच्चन इस मसले पर डीजीपी से मिलकर बैठक करेंगे। 

पढ़ें- डेंगू का डंक, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 180 पहुंची, फॉगिंग और लार्वा…

बता दें डीजीपी ने जाति पूछकर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। वर्ग विशेष के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि वो एससी एसटी को हिरासत में न लें, ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही कार्रवाई करें।

पढ़ें- अयोध्या मामले में जल्द आ सकता है फैसला, राजधानी भोपाल के बाद अब ग्व

साथ ही थानों में वर्ग विशेष से मारपीट या दुर्व्यवहार नहीं करने के निर्देश दिए हैं। अगर इसके विपरीत ऐसी घटना दोहराई जाती है तो इसकी जिम्मेदारी जिले की एसपी की होगी। डीजीपी के इस फरमान ने प्रदेश में नया विवाद छेड़ दिया है। 

पढ़ें- इस बैंक में व्यक्ति ने अपनी मौत के दो साल बाद खाते में जमा किया 200 रुपए, 5 दिन बाद निकाल लिए 1.3…