अब सिर्फ इन 34 दुकानों से होगी शराब की होम डिलीवरी, शराब दुकानों तक पहुंच रहे लोग

अब सिर्फ इन 34 दुकानों से होगी शराब की होम डिलीवरी, शराब दुकानों तक पहुंच रहे लोग

  •  
  • Publish Date - May 16, 2021 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। IBC24 की खबर का असर हुआ है। राजधानी में 12 और शराब दुकानों से होम डिलीवरी शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें::छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में भी बढ़ा लॉकडाउन, अब तक 25 जिले हुए लॉक, 3 जिलों में एक जून तक प्रतिबंध

ऑर्डर की पेंडेंसी कम करने आबकारी विभाग 12 और शराब दुकानों से होम डिलीवरी शुरू करने की योजना बना रहा है।
ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम

अब शहर की 34 दुकानों से शराब की होम डिलीवरी होगी। बता दें कि IBC24 ने शराब दुकान में कालाबाजारी और भीड़ बढ़ने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
ये भी पढ़ेंमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन कार्य’ का शिलान्यास, 93 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से होगा काम

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब प्रेमियों की समस्या को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करवाने का फैसला लिया था। लेकिन ऑनलाइन शराब डिलीवरी का सिस्टम ही चरमरा गया है, जिसके बाद अब शराब प्रेमी दुकानों तक पहुंच रहे हैं। शराब की होम डिलीवरी नहीं होने के चलते शराब दुकानों में भीड़ उमड़ रही है। वहीं अब आबकारी विभाग ने राजधानी में 12 और शराब दुकानों से होम डिलीवरी शुरू करने की योजना बनाई है।