रायपुर। देश भर में आज धूमधाम से होली मनाई जा रही है। जहां एक तरफ लोग होली मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं वहीं आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने अनोखा आयोजन किया। टाटीबंध में 100 की संख्या में महिलाएं एकत्रित होकर और कुपोषण की होली जलाई।
ये भी पढ़ें:फेसबुक के रास्ते अमेरिका से होशंगाबाद पहुंचा किसान का प्यार, दोस्ती से प्यार और फिर गांव में
होली के पर्व में महिलाओं ने कुपोषण के खिलाफ कुपोषण की होली जलाने के बाद इन महिलाओं ने समाज से कुपोषण दूर करने की शपथ भी ली। आयोजन के दौरान व्यंजन प्रतियोगिता भी की गई। जिसमें गर्भवती और शिशुवती माताओं को केंद्र लाकर उन्हें पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि प्रदेश में कुपोषण दूर करने के कई आयोजन किए गए, लेकिन प्रदेश में कुपोषण पर लगाम नहीं लगाया जा सका है। अब इन महिलाओं ने कुपोषण दूर करने का बीड़ा उठाया है।