रायपुर: लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती के दावे की पोल उस समय खुल गई जब वीआईपी रोड स्थित क्वीन्स क्लब में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया। पार्टी में शराब भी परोसी गई, पार्टी में पिस्टल से गोली भी चली। यह घटना पुलिस के लिए सिर्फ शर्मनाक ही नहीं, बल्कि पुलिस के खोखले दावे की पोल भी खोल कर रख दी। वहीं, बर्थडे पार्टी के दौरान फायरिंग करने वाले आरोपी हितेश पटेल को लेकर एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। अभी-अभी जानकारी मिली है कि आरोपी के के खिलाफ भिलाई में भी मामला दर्ज है और उसने यूके की नागरिकता भी ले रखी है।
मिली जानकारी के अनुसार क्वींस क्लब में गोली चलाने वाले आरोपी हितेश पटेल के खिलाफ भिलाई के सेक्टर 6 थाना में भी फायरिंग का मामला दर्ज है। बताया जा रहा है आरोपी के पास यूके की भी नागरिकता है। कल हुई घटना के बाद पुलिस ने हितेश पटेल की गाड़ी और लाइसेंसी पिस्टल जब्त किया है। इसके बाद अब होटल संचालकों को भी नोटिस जारी किया जाएगा और आरोपी का गन लाइसेंस निरस्त करने संबंधित अधिकारी को भी पत्र लिखकर अनुसंशा करेगी।
वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर प्रशासन और सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि रायपुर में आज गोली चली…. हम लोग(विधायक/पूर्व विधायक/सांसद/पूर्व सांसद) घटनास्थल के आसपास ही रहते हैं, मान. मुख्यमंत्री जी का भी निवास है….।। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस शासन में भगवान से प्रार्थना सबकी रक्षा करें। नोट :- यदि कांग्रेसी शामिल होंगे तो आप सबसे निवेदन है कार्यवाही की मांग ना करें या शिकायत वापस ले लें।।
बता दें कि वीआईपी रोड स्थित क्लब में शंकर नगर की एक युवती का जन्मदिन मनाने के लिए कुछ लोग शामिल हुए थे। इसी दौरान पार्टी में शामिल हुए हितेश पटेल ने गोली चला दी थी।
नोट :- यदि कांग्रेसी शामिल होंगे तो आप सबसे निवेदन है कार्यवाही की मांग ना करें या शिकायत वापस ले लें।।@ZeeMPCG @IBC24News @newpowergame @IBC24News
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) September 28, 2020