हिट एंड रन केस: शराब के नशे में ड्राइवर ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाई कार, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो

हिट एंड रन केस: शराब के नशे में ड्राइवर ने सब इंस्पेक्टर पर चढ़ाई कार, बाल-बाल बची जान, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

जबलपुर। हिट एंड रन का मामला सामने आया है, जहां बीती रात शराब के नशे में रॉन्ग साइड से कार लेकर घुसे जबलपुर पुलिस ने जब रोकने की कोशिश को तो युवकों ने सब सब इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश की। इस घटना में एसआई को चोटें आई है। घटना के बाद ड्राइवर कार सहित भाग खड़ा हुआ।

Read More News: सिवनी में भूकंप से कांपी धरती, अगले 24 घंटे में दोबारा पड़ सकते हैं झटके

जबलपुर के कैंट थाना क्षेत्र का यह मामला है। जानकारी के अनुसार दशहरे पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सदर इलाके में बनी टी आई क्रासिंग पर ट्रैफिक कंट्रोल करने सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर यादव अपनी टीम के साथ तैनात थे। इसी दौरान करीब रात 1 बजे यादगार चौक की ओर से एक कार गलत साइड में घुस गया।

Read More News:बिहार में बदलाव की बयार, जनता की आवाज महागठबंधन के साथ: सोनिया

देखते ही सब इंस्पेक्टर गौरी शंकर यादव ने दौंड़कर कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन कार चला रहे शख्स ने रोकने की जगह कार की स्पीड और बढ़ा दी। जिससे गौरी शंकर कार के बोनट पर लटक गए। वहीं कार को रोकने के बजाए और शख्स ने पुलिस को ही कुचलने की कोशिश की। करीब 200 मीटर तक कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में कार भगता रहा। फिर झटके से ब्रेक लगाकर सब इंस्पेक्टर गौरीशंकर को नीचे गिरा दिया।

Read More News:  महंगाई को लेकर प्रियंका गांधी का सरकार पर निशाना, कहा- झूठे प्रचार पर करोड़ों रुपए, जनता की परेशानियों पर खामोश

कार के झटके से नीचे गिरने के बाद संभल पाते तक तक आरोपी कार चालक मौके कार लेकर रफ्फूचक्कर हो गया। इस दौरान कार के बोनट में लटकने से गौरीशंकर की वर्दी फट गई और उन्हें हाथ और पैर में चोटें आई है। हालांकि मामले की खबर मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी सहित पुलिस के अधिकारी पहुंचे। उसके बाद कार चालक के खिलाफ गौरीशंकर यादव की शिकायत पर कैंट पुलिस थाने में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया। कैंट थाना प्रभारी की माने तो कार का पता चल गया है,जो रीवा की बताई जा रही है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चला रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More News:पूरा देश रेहड़ी पटरी वालों के श्रम का सम्मान करता है, घोटाले करने वालों ने गरीबों पर फोड़ा अपनी बेइमानी का ठीकरा – मोदी