फिर से न बन जाए लॉकडाउन जैसी स्थिति, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, मंत्री लखमा ने कही ये बात

फिर से न बन जाए लॉकडाउन जैसी स्थिति, छत्तीसगढ़ के इन शहरों में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, मंत्री लखमा ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 09:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर: एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में रायपुर नंबर वन पर पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा 44 मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं। वहीं बीजापुर दूसरे नंबर पर है, जहां 41 नए संक्रमित मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कुल 359 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। इस बीच जांच और कोरोना संक्रमित की पहचान का प्रतिशत बढ़कर एक दशमलव एक पहुंच गया है।

Read More: नोरा फतेही ने दिखाई कातिलाना अदा, स्पोर्ट्स ब्रा में किया वर्कआउट तो फैंस का छूटा पसीना, देखें VIDEO

कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि अभी मामले कम नहीं हुए हैं। लिहाजा सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य रुप से करना चाहिए। चाहे वे नेता हों, व्यापारी या फिर आम आदमी। कवासी लखमा ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।

Read More: जनसंख्या नीति का ऐलान, बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा.. सीएम योगी बोले- हर वर्ग, हर तबके को इससे जुड़ना होगा

बता दें कि आज अब तक 9 लाख 97 हजार 785 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 13475 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 9 लाख 79 हजार 448 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 4862 हो गई है।

Read More: मोदी सरकार ने किसानों के लिए 1 लाख करोड़ राशि का किया ऐलान, प्रभारी मंत्री पटेल ने जताया आभार