जबलपुर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट ने DGP को निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सभी प्रमुख शहरों में स्पेशल टीम गठित करें। कालाबाज़ारी करने वाले लोगों और रैकेट की निशानदेही कर उन्हें दबोचा जाएगा। ऐसे आरोपियों पर करें कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोना आपदा पर हाईकोर्ट ने विस्तृत आदेश जारी किया है। राज्य सरकार को इस मामले में 17 मई को रिपोर्ट पेश करनी होगी। बता दें कि कोरोना से संबंधित प्रकरणों पर अगली सुनवाई 17 मई को है।
Read More: कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 7 मई को, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रस्ताव पर होगी चर्चा
इधर राजधानी भोपाल में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ NSA की कार्रवाई की गई है। रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। अब तक 21 आरोपियों पर NSA की कार्रवाई की गई है। इंदौर और उज्जैन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
Read More:मौत के आंकड़ों पर सवाल…पूर्व मुख्यमंत्री ने दी श्मशान-कब्रिस्तान …