मंत्रीजी को बयानबाजी करना पड़ गया भारी, हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए पूरी बात
मंत्रीजी को बयानबाजी करना पड़ गया भारी, हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर मांगा जवाब, जानिए पूरी बात
जबलपुर: मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों तारे इन दिनों गर्दिश में नजर आ रहे हैं। एक मामला शांत हुआ नहीं कि दूसरा मामला सामने आ जाता है। इसी कड़ी में खबर आई है कि मंत्री लखन घनघोरिया के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री लखन घनघोरिया ने हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बयानबाजी किया था। इसी बात को लेकर उनके खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया गया है। मामले को लेकर हाईकोर्ट ने मध्यप्रदेश सरकार को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
Read More: हनी ट्रैप मामले की आरोपी आरती दयाल को लेकर बड़ा खुलासा, इस अधिवक्ता ने दिखाए सबूत
याचिका में कहा गया है कि लखन घनघोरिया ने सिद्धबाबा की पहाड़ी पर काबिज अतिक्रमण के मामले में नगर निगम के वकील पर दबाव बनाया। आरोप है कि मंत्री लखन घनघोरिया ने नगर निगम के वकील पर अतिक्रमणकारियों का पक्ष हाईकोर्ट में रखने का दबाव बनाया है। याचिका में सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर बीते दिनों हुई एक आम सभा का हवाला दिया गया है।
Read More: खाना खिलाने के बहाने होटल में बुलाकर युवक ने लेडी डॉक्टर को बनाया हवस का शिकार, बनाया MMS
मंत्री लखन घनघोरिया ने बीते दिनों भरी सभा में कहा था कि वो सिद्ध बाबा की पहाड़ी नहीं टूटने देंगे और वो यहां काबिज लोगों के साथ हैं। वहीं जब हाईकोर्ट ने ही सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर काबिज अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए हैं, तो कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के वकीलों से मंत्री लखन घनघोरिया के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर 2 दिनों में स्थिति स्पष्ट करने का आदेश दिया है जिसके बाद याचिका पर अगली सुनवाई की जाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/WfIUGMmv2_U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



