शराब ठेकेदारों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, दुकानदारों को करना होगा एक विकल्प का चुनाव

शराब ठेकेदारों की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, दुकानदारों को करना होगा एक विकल्प का चुनाव

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 07:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शराब ठेकेदारों की याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक जिन ठेकेदारों को संशोधित शराब नीति मंजूर है वो 3 दिन के अंदर शपथ पत्र कोर्ट में दाखिल करें।

ये भी पढ़ें- अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेलों, प्‍याज और आलू को हटाया गया आवश्‍यक …

जिन शराब ठेकेदारों को सरकार की नई नीति पर ऐतराज है, उन पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी । हाईकोर्ट ने साफ किया है कि ठेकेदारों को कोई एक विकल्प चुनना होगा।

ये भी पढ़ें- गर्भवती हथिनी को खिला दिया पटाखों से भरा अनानास, मुंह में फटने से ह…

हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक जिन ठेकेदारों को नई शर्त मंजूर नहीं है उनके लिए सरकार नया टेंडर जारी कर सकेगी । जिन्हें सरकार की शर्ते मंजूर नहीं ऐसे दुकानदारों को अपनी दुकानों को सरेंडर करना होगा। मामले में 17 जून को अगली सुनवाई होगी।