पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर रोक, हाईकोर्ट ने छात्रा को दी बड़ी राहत
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह पर रोक, हाईकोर्ट ने छात्रा को दी बड़ी राहत
बिलासपुर । ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा होने की वजह से गोल्ड मेडल ना दिए जाने के मामले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई की। मामले पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 26 फरवरी को पंडित रवि शंकर यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह पर रोक लगा दी है।
ये भी पढ़ें- जनसंपर्क मंत्री ने एक पूर्व सीएम को हीरो तो दूसरे को बताया जोकर, दि…
बता दें कि इशा बैनर्जी ने पंडित रवि शंकर यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी भाषा में सर्वाधिक अंक हासिल किए थे । ऑटोनॉमस कॉलेज की छात्रा होने के चलते उन्हें गोल्ड मेडल देने से यूनिवर्सिटी ने इंकार कर दिया। जिसको लेकर इशा ने हाईकोर्ट में याचिका प्रस्तुत की है ।
ये भी पढ़ें- सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे साथी मेरा कुर्त्ता पकड़कर डिंडौर…
याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस पी सेम कोशी की बेंच ने यूनिवर्सिटी में 26 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह पर रोक लगा दी है।

Facebook



