हाईकोर्ट ने खारिज की कोरोना मरीजों की पहचान उजागर करने की याचिका, 25 हजार रुपए जुर्माना की चेतावनी के बाद याचिका वापस

हाईकोर्ट ने खारिज की कोरोना मरीजों की पहचान उजागर करने की याचिका, 25 हजार रुपए जुर्माना की चेतावनी के बाद याचिका वापस

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 04:34 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

जबलपुर: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने आज कोरोना मरीजों की पहचान उजागर करने की अहम याचिका पर सुनवाई की। मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका खारीज कर दी है। साथ ही याचिकाकर्ता पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है, इसके बाद याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका वापस ले ली है।

Read More: ग्रीन जोन में ऑड-ईवन फॉर्मूले में खुलेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

मिली जानकारी के अनुसार नागरिक उपभोक्ता मंच ने कोरोना मरीजों की पहचान गोपनीय रखने के शासकीय आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका पर आज सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दी है। साथ ही नागरिक उपभोक्ता मंच पर 25 हजार रुपए जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ‘रोबोट नर्स’ का शुभारंभ, एम्स में मरीजों की ऐसे होगी मदद