इस पद्धति से आयोजित की जाएंगी हाई और हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

इस पद्धति से आयोजित की जाएंगी हाई और हायर सेकेण्ड्री कक्षाओं की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

  •  
  • Publish Date - February 12, 2021 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

गुना: स्कूलों में पूर्व वर्षों अनुसार ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। कोविङ -19 संक्रमण के कारण लॉकडाउन होने से इस सत्र में शैक्षणिक व्यवस्था विपरीत रूप से प्रभावित हुई है। नियमित कक्षाओं में पूर्ण उपस्थिति न होने के कारण सभी विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों पर विपरित प्रभाव पड़ सकता है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों को ऑनलाइन, सॉफ्ट कॉपी में प्रेषण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति में इस वर्ष अचानक कोई परिवर्तन प्रस्तावित करना व्यवहारिक एवं छात्रहित में नहीं होगा।

Read More: मध्यप्रदेश की सौर ऊर्जा से दौड़ रही दिल्ली की मेट्रो ट्रेन, नवकरणीय ऊर्जा उत्पादन में 9 वर्षों में हुई 10 गुना वृद्धि

उप सचिव प्रमोद सिंह द्वारा मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल अधिनियम में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निर्देशित किया गया है कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2020-2021 के लिए पूर्व वर्षों अनुसार प्रश्न पत्र मुद्रण, ब्लू प्रिंट एवं मूल्यांकन पद्धति को यथावत रखते हुये परीक्षा आयोजित की जाए।

Read More: Local for Vocal: साड़ियों और सिल्क दुपट्टों में ‘गोंडी पेंटिंग’ कर बुनकर कमा रहे पैसे, लोगों को भार रहा कारीगरी